बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जान से मारने की धमकी देने वाले शातिर युवक महेश पांडेय को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पांडेय का कई सांसद-मंत्रियों एवं उनके सहयोगियों से सीधा संपर्क है। वह एम्स और रक्षा मंत्रालय के कैंटीन में भी काम कर चुका है। पूछताछ में उसने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई से उसका कोई संबंध नहीं है।
एसपी ने कहा कि पप्पू यादव को कई नंबरों से धमकी दी गई थी। उन्होंने कहा कि जिस नंबर से पहली बार धमकी दी गई थी, उसी मामले में यह गिरफ्तारी की गई है। जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह नंबर दुबई का है। महेश पांडेय की साली दुबई में रहती है। कुछ दिन पहले वह वहाँ घूमने गया था और वहीं से यह सिम कार्ड लिया था। पुलिस इस मामले की हर ऐंगल से जाँच कर रही है।
बता दें कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी नाम के नेता की हत्या के बाद पप्पू यादव ने अनुमति मिलने पर 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को सुधारने की बात कही थी। उसके बाद उन्हें कई नंबरों से धमकी मिली थी। इन धमकियों के बाद पप्पू यादव ने मामला दर्ज कराया था और सुरक्षा की माँग की थी।