तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने साथी सांसद महुआ मोइत्रा पर बड़ा हमला बोला है। महिला विरोधी करार दिए जाने पर कल्याण बनर्जी ने कहा, “महुआ हनीमून मनाकर वापस भारत आई और मुझसे झगड़ने लगी हैं! वह मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाती हैं, वह क्या हैं?”
महुआ मोइत्रा पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “उन्होंने (महुआ) 40 साल की शादी तोड़कर 65 साल के आदमी (पिनाकी मिश्रा) से शादी कर ली है, क्या उसने महिला को चोट नहीं पहुँचाई?” कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को महिला विरोधी भी करार दिया है और कहा है कि वह पैसा कमाना चाहती हैं और अपना फ्यूचर सेट करना चाहती हैं।
कल्याण बनर्जी ने यह भी कहा कि महुआ को अनुशासनहीनता के चलते संसद से निकाला गया था और वह उन्हें (कल्याण बनर्जी) को उपदेश नहीं दे सकती हैं। यह पूरा विवाद कल्याण बनर्जी के कोलकाता लॉ कॉलेज रेप मामले पर बयान के बाद चालू हुआ।
कल्याण बनर्जी ने कहा था कि कोई दोस्त के साथ रेप कर ले तो कोई क्या कर सकता है। इसके बाद महुआ मोइत्रा ने उन्हें एक्स (पहले ट्विटर) पर महिला विरोधी करार दिया था। जिसके जवाब में अब कल्याण बनर्जी ने यह विस्फोटक बातें कहीं हैं।