Sunday, July 6, 2025

इंस्टाग्राम पर ताहिर हुसैन ने की नाबालिग हिंदू लड़की से दोस्ती, जाल में फँसाकर घर से भगाया: मैनपुरी में लाचार पिता ने शिकायत कराई दर्ज, बताया- घर से गहने और कागज गायब

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की नाबालिग लड़की को मुरादाबाद का मुस्लिम युवक ताहिर हुसैन अगवा कर भगा ले गया। लड़की अपने साथ पढ़ाई से संबंधित कागजात और शादी कि लिए गहने भी ले गई है। लड़की के पिता ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।

शिकायत के अनुसार, करहल कस्बा स्थित एक मोहल्ला निवासी 17 साल की नाबालिग 01 जुलाई 2025 की शाम 5 बजे अचानक गायब हो गई। पिता ने बताया कि बेटी अपने साथ जरूरी कागजात और आभूषण भी लेकर गई है। पिता कहते हैं कि वह नाबालिग है और अपना भला-बुरा नहीं जानती है।

पिता ने यह भी बताया कि बेटी इंस्टाग्राम पर ताहिर से बात करती थी। वही बेटी को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया। पिता की तहरीर पर मुरादाबाद जिले के थाना बिलारी स्थित अब्दुल्ला बाड़ा के ताहिर हुसैन पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पिता ने लव जिहाद की भी आशंका जताई है।