Wednesday, January 1, 2025

आतंकी संगठन हमास का कमांडर अब्द अल-हादी सबा ढेर, शरणार्थी कैंप में रहकर कर रहा था हमले : इजरायल में आतंकी हमले का किया था नेतृत्व

इजरायली सेना ने एक और बड़ी कार्रवाई में हमास के एलीट नुखबा फोर्स के कमांडर अब्द अल-हादी सबा को मार गिराया है। इजरायली सेना ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई 31 दिसंबर 2024 को गाजा के खान यूनिस इलाके में की गई। अल-हादी को एक राहत शिविर में छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर ड्रोन स्ट्राइक के जरिए निशाना बनाया गया।

अब्द अल-हादी सबा पर 7 अक्टूबर 2023 को किबुत्ज नीर ओज़ पर हमले की साजिश रचने और उसका नेतृत्व करने का आरोप था। इस हमले में 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, तो दर्जनों लोगों को बंधक बनाया गया था। सेना के मुताबिक, सबा ने गाजा युद्ध के दौरान इजरायली सेना पर कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था। अब्द अल हादी सबा खान यूनिस के शरणार्थी कैंपों में छिपकर इजरायल पर हमले करता था।

इजरायली सेना और शिन बेट (इजरायल की खुफिया एजेंसी) ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सेना ने कहा कि वह 7 अक्टूबर के हमले में शामिल सभी आतंकियों को खत्म करने के लिए अपने अभियानों को जारी रखेगी।