Sunday, July 13, 2025

मारा गया विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का दावा करने वाला पाकिस्तानी फौज का अधिकारी, तालिबान के हमले में लांस नायक भी मारा गया

पाकिस्तानी फौज के मेजर मुईज अब्बास शाह की TTP (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) लड़ाकों के हमले में मौत हो गई है। ये वही शख्स है जिसने 2019 में बालाकोट के हमले के बाद भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को गिरफ्तार करने का दावा किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेजर सैयद मुईज अब्बास शाह पाकिस्तानी फौज के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का अधिकारी था। 24 जून 2025 को वजीरिस्तान जिले के सरौघा क्षेत्र में TTP के साथ हुए ऑपरेशन में पाक फौज के लांस नायक जिबरान की भी मौत हो गई है। फौज ने TTP के 11 लड़ाकों को मार गिराया।

बालाकोट में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच विंग कमांडर अभिनंदन का फाइटर जेट मिग-21 बाइसन क्रैश हो कर पाकिस्तान की सीमा में जा गिरा था। इस दौरान मेजर मुईज अब्बास ने अभिनंदन को गिरफ्तार करने का दावा किया था और सुर्खियों में रहे थे।

हालाँकि बाद में पाकिस्तान को भारत के सामने ढुकना पड़ा और विंग कमांडर को सकुशल भारत भेजा गया। TTP की स्थापना पाकिस्तान के उत्तर- पश्चिमी क्षेत्रों में 2007 में हुई थी। इसका मकसद फौज और पाकिस्तान पर कब्जा कर शरिया कानून लागू करना है।