Tuesday, March 25, 2025

फिटनेस प्रोगाम में औरत और मर्द का साथ-साथ आना हराम: केरल का मौलाना, कहा- व्यायाम के नाम पर जिस्म भी दिखा रहीं जनाना

केरल के एक मौलाना ने कहा कि एक फिटनेस प्रोग्राम में महिलाओं और पुरुषों का साथ साथ आना हराम है। मौलाना ने यह टिप्पणी उस संगठन ‘MEC 7’ के रोजाना के फिटनेस प्रोग्राम पर की है, जिस पर PFI से जुड़े होने का लिंक है। संस्था केरल जमायतुल उलमा के महासचिव कंथापुरम AP अबूबकर मुसलियार ने यह टिप्पणी की है।

उन्होंने कहा, “अब व्यायाम के नाम पर एक प्रोजेक्ट शुरू हुआ है और यह हर शहर-गाँव में हैं… जब इसकी बारे में पता करो तो पता चलता है कि यहाँ अजनबी महिला और पुरुष मिल रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसमें महिलाएँ शरीर दिखा रही हैं और व्यायाम कर रही हैं। इस कार्यक्रम ने इस सोच को खत्म कर दिया है कि पुरुषों-महिलाओं का मिलना हराम है।”

केरल के मौलाना ने कहा है कि उन्हें ऐसी बातें कहने पर यह कह कर चुप करवा दिया जाता है कि व्यायाम बढ़िया चीज है। गौरतलब है कि MEC पर केरल के कई कम्युनिस्ट नेताओं ने PFI का मुखौटा होने का आरोप लगाया है।