प्रयागराज महाकुंभ के शुरुआत में ही किन्नर अखाड़ा में शामिल हुईं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर पद ले लिया गया है। उनके साथ ही अखाड़ा प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी पद से हटाया गया है। इस विषय में खुद को अखाड़ा संस्थापक बताने वाले अजय दास ने एक पत्र जारी किया है।
अजय दास ने पत्र में कहा, “आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने असवैधानिक ही नहीं अपितु सनातन धर्म व देश हित को छोड़कर ममता कुलकर्णी जैसे देशद्रोह के मामले में लिप्त महिला जो की फिल्मी ग्लैमर से जुड़ी हुई है, उसे बिना किसी धार्मिक व अखाड़े की परंपरा को मानते हुए वैराग्य की दिशा के बजाय सीधे महामंडलेश्वर की उपाधि व पट्टा अभिषेक कर दिया।”

दोनों को अखाड़े से निकाल भी दिया गया है। अजय दास ने कहा है कि यह लोग रूद्राक्ष की मामला धारण करके सनातनियों के साथ छलावा कर रहे हैं।