बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारने के लिए व्हाट्सएप के जरिए धमकी भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित की पहचान 24 साल के हुसैन शेख के तौर पर हुई है और वह जमशेदपुर का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और फिर उसे अपनी हिरासत में लिया।
Salman Khan Threat Message Case#Update || Cops arrest a vegetable seller from Jharkhand who reportedly sent a threat message, demanding Rs 5 crore from Salman Khan.
— TIMES NOW (@TimesNow) October 24, 2024
The accused will be brought to Mumbai and presented in court today.@Nilesh_isme joins @swatij14 with more… pic.twitter.com/o8nm50JUPj
बता दें कि 12 अक्तूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को लेकर धमकी आई थी कि अगर समझौता करना है तो 5 करोड़ रुपए देने होंगे। हालाँकि धमकी भेजने वाले ने दो दिन बाद ही धमकी भेजने के लिए माफी माँग ली थी। मगर, पुलिस ने इस मामले को दर्ज करके जाँच शुरू की थी और अब हुसैन शेख को गिरफ्तार किया है।
शेख हुसैन जमशेदपुर में सब्जी बेचने का काम करता है। अब पुलिस आरोपित के सोशल मीडिया अकॉउंट खंगाल रही है। उसने बिश्नोई गैंग का होने का दावा करके सलमान खान को मारने को कहा था।