Wednesday, December 25, 2024

बीवी की इज्जत के लिए पति ने की आत्महत्या: App से लिया था 2000 रुपए का लोन, वायरल कर दी थी अश्लील-फर्जी तस्वीरें

आंध्र प्रदेश की एक महिला की फर्जी अश्लील तस्वीरें बना कर वायरल कर दी गईं। यह तस्वीरें उसके पति को लोन देने वालों ने वायरल की। महिला के पति नरेन्द्र ने ₹2000 का लोन एक एप से लिया था जो वह चुका नहीं सका था। पत्नी की अश्लील तस्वीरें वायरल होने से आहत नरेन्द्र ने आत्महत्या कर ली।

यह मामला आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम का है। नरेन्द्र की पत्नी की इन फोटो पर दाम तक लिखे गए थे। यह फोटो नरेन्द्र के दोस्तों और घरवालों को भेजी गई थी। इसके बाद नरेन्द्र को फोन आने लगे जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गए। नरेन्द्र और उनकी पत्नी ने लोन के पैसे चुकाने की भी कोशिश की लेकिन उसमें भी वह सफल नहीं हुए।

नरेन्द्र की शादी 6 सप्ताह पहले ही हुई थी। इस मामले में पुलिस ने जाँच चालू कर दी है। यह आंध्र प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर तीसरा ऐसा मामला है।