Monday, January 6, 2025

अपने बॉस के साथ सोने के लिए बीवी पर दबाव डाल रहा था सॉफ्टवेर इंजीनियर, इनकार करने पर पीटकर दिया तीन तलाक: ₹15 लाख की डिमांड भी

महाराष्ट्र के कल्याण में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर अपनी दूसरी बीवी को तीन तलाक देने का केस दर्ज हुआ है। उसने अपनी दूसरी बीवी पर दबाव बनाया कि वह एक पार्टी में उसके बॉस के साथ सोए। पीड़िता ने इससे मना कर दिया। उसे अपने मायके से ₹15 लाख लाने के लिए भी कहा गया।

आरोपित ने यह माँग अपनी पहली बीवी को तलाक देने के लिए की थी। आरोपित ने कहा कि अगर वह ₹15 लाख लाती है तो वह अपनी पहली बीवी को तलाक दे देगा और उसके साथ रहेगा। जब महिला ने पैसे लाने और बॉस के साथ सोने से मना किया तो उसके साथ मारपीट हुई और तीन तलाक दे दिया गया। उसे घर से भी निकाल दिया गया।

पीड़िता की शादी आरोपित के साथ जनवरी, 2024 में ही हुई थी। पीड़िता ने अपने साथ हुई ज्यादती को लेकर बाद कल्याण के बाजारपेठ थाने में आरोपित शौहर के खिलाफ ट्रिपल तलाक अधिनियम समेत कई धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। मामले में पुलिस जाँच कर रही है।