Saturday, March 22, 2025

बेटे को लग गई थी मोबाइल की लत, पिता ने दीवार में सिर लड़ा-लड़ाकर मारा: 14 साल के बच्चे की अस्पताल में मौत

बेंगलुरु में एक 14 साल के बच्चे की उसके पिता ने ही निर्मम हत्या कर डाली। पिता ने बेटे को पहले क्रिकेट बैट से मारा, फिर उसका गला घोंटा और बाद में उसका सिर दीवार से तब तक जोर-जोर से लड़ाते रहे जब तक वो बेहोश नहीं हो गया। बच्चे के अचेत होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने वहाँ उसे मृत घोषित कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना 15 नवंबर 2024 की है। बच्चा काफी दिन से अपने पिता से खराब मोबाइल को ठीक करवाने के लिए कह रहा था। लेकिन पिता उसे इसलिए नहीं ठीक करवा रहे थे क्योंकि बेटे को मोबाइल की लत बहुत ज्यादा लग गई थी।

घटना वाले दिन भी बाप-बेटे में इसी मोबाइल के कारण बहस बढ़ी और फिर पिता ने बैट उठाकर बेटे को मारना शुरू कर दिया। जाँच में बच्चे के सिर और पीठ पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। आरोपित पिता को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले ने बच्चे की माँ ने पड़ोसियों की सहायता से केस को दर्ज कराया था।