उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फिर पत्नी के साड़ी को फंदा बनाकर खुद को फाँसी लगा ली। गुरुवार (27 मार्च 2025) की सुबह एक कमरे से पाँचों शव बरामद किए गए। मौतों की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और मामले की जाँच शुरू की। शुरुआती पड़ताल के बाद व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार बताया गया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गाँव निवासी राजीव कठेरिया का अपनी पत्नी कांति देवी से बुधवार (26 मार्च) को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह मायके चली गई। घटना के वक्त राजीव के साथ सिर्फ उसके 4 ब्च स्मृति (13 वर्ष), कीर्ति (9 वर्ष), प्रगति (7 वर्ष) और ऋषभ (5 वर्ष) थे।
सबसे पहले वारदात की जानकारी गुरुवार (27 मार्च) की सुबह राजीव के पिता पृथ्वीराज, को लगी जो बगल में रहते हैं। इसके बाद पड़ोसी घर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी।
एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक तनाव में चल रहे एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों की हत्या कर दी और बाद में खुद भी फाँसी लगा ली। शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में छानबीन चल रही है। पड़ोसियों की माने तो राजीव का एक साल पहले एक्सीडेंट हुआ था और तब से वह चोट के कारण मानसिक रूप से बीमार रहता था।