Thursday, July 10, 2025

ग्वालियर में युवक ने गर्लफ्रेंड के घर के बाहर लगाई आग, शरीर 75% जला:तकरार से था तंग, कहा- प्रेमिका ऐंठती थी पैसे

ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक की पहचान अजय कुशवाह के तौर पर की गई है। घटना शनिवार 14 जून 2025 के आधी रात की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम करता था। काफ़ी लम्बे समय से दोनों के प्रेम संबंध में तकरार की स्थिति बनी हुई थी। अंत में रिलेशनशिप से तंग आकर अजय ने यह कदम उठाया। पहले तो युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल खुद को आग लगा ली।

अजय ने यह कदम प्रेमिका के घर के बाहर उठाया। इस क्रम में युवक 75% तक जल गया। फ़िलहाल उसे ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। पीड़ित युवक के बयान को दर्ज करने की कोशिश की जा रही है। युवक की हालत गंभीर बने रहने के कारण ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई है। 

प्रेमी अजय कुशवाह ने अपनी प्रेमिका पर नौ साल तक पैसे ऐंठने और बाद में शादी करने से मना करने का आरोप लगाया है।