Tuesday, March 11, 2025

हवा भर रहा था पंचर बनाने वाला अब्दुल, टायर फटने से हवा में उड़ा: हड्डी टूटी, Video वायरल

कर्नाटक के उडुपी में एक स्कूल बस के टायर का पंचर सही करते समय एक युवक के साथ हादसा हो गया। पंचर बना कर जैसे ही युवक अब्दुल खड़ा हुआ, वैसे ही टायर फट गया। इसके चलते अब्दुल हवा में उड़ गया इसके बाद वह जमीन पर गिरा।

टायर फटने के चलते अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके हाथ की हड्डी भी टूट गई। उसे अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। यह घटना उडुपी के कोटेश्वरा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 पर हुई बताई जा रही है।