कर्नाटक के उडुपी में एक स्कूल बस के टायर का पंचर सही करते समय एक युवक के साथ हादसा हो गया। पंचर बना कर जैसे ही युवक अब्दुल खड़ा हुआ, वैसे ही टायर फट गया। इसके चलते अब्दुल हवा में उड़ गया इसके बाद वह जमीन पर गिरा।
टायर ब्लास्ट का ख़ौफनाक वीडियो..
— NDTV India (@ndtvindia) December 23, 2024
कर्नाटक: उडुपी में अब्दुल राजीद एक स्कूल बस के टायर का पंचर सही कर रहे थे. टायर में हवा भरने के बाद जैसे ही वो खड़े हुए..टायर फट गया, घटना 21 दिसंबर की है. अब्दुल को अस्पताल ले जाया गया. उसकी हाथ की हड्डी टूट गई है.#tyreblast । #karnataka pic.twitter.com/vEhmeR6RTH
टायर फटने के चलते अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके हाथ की हड्डी भी टूट गई। उसे अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। यह घटना उडुपी के कोटेश्वरा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 पर हुई बताई जा रही है।