Friday, June 20, 2025

लेनिन ने किया दिव्यांग नाबालिग का रेप, कर दिया गर्भवती : कोर्ट ने सुनाई 3 बार आजीवन कारावास की सजा, केरल का मामला

केरल के इडुक्की में पेनावु फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने एक 53 वर्षीय व्यक्ति को दिव्यांग नाबालिग लड़की से बलात्कार और उसे गर्भवती करने के मामले में कड़ी सजा सुनाई है। ऑनमनोरमा के अनुसार दोषी लेनिन कुमार, कोन्नाथडी गाँव के इंचापथल क्षेत्र का निवासी है।

कोर्ट ने उसे तीन आजीवन कारावास, 12 साल के अतिरिक्त कठोर कारावास और ₹5.35 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई है। यह घटना वर्ष 2020 की है, जब पीड़िता और उसका परिवार पानी की कमी के चलते अक्सर मुथिरापुझा नदी पर जाया करते थे।

आरोपित, जो परिवार से परिचित था, उसने एक दिन लड़की को नदी किनारे एक चट्टान के पीछे ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना तब सामने आई जब लड़की को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ होने लगीं और उसे अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जाँच में यह स्पष्ट हुआ कि वह गर्भवती है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मामला दर्ज कर जाँच शुरू हुई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।