Sunday, March 2, 2025

‘से@X के बारे में नहीं पता था मानव को’ : TCS मैनेजर की सुसाइड के बाद बीवी का पुराना Video आया सामने, बोलती दिखीं- उसने मुझे कभी मारा नहीं

टीसीएस के रिक्रूट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। मानव ने 24 फरवरी 2025 को आत्महत्या की थी और अपनी पत्नी निकिता को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था। शनिवार को मानव की बहन आकांक्षा ने निकिता का एक पुराना वीडियो जारी किया, जिसमें निकिता अपनी गलती कबूल रही है।

वीडियो में निकिता कहती है कि उसने पुराने रिश्तों के बारे में झूठ बोला, ताकि शादी न टूटे। वो मानव से प्यार करती है और अपनी गलती की सजा भुगतने को तैयार है। निकिता ने अभिषेक और अपने मामा के साथ शारीरिक संबंधों की बात कबूली थी। मानव और निकिता की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। मानव के पिता ने निकिता और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। निकिता ने जवाब में मानव पर मारपीट का आरोप लगाया था।

आकांक्षा का कहना है कि मानव निकिता को बहुत प्यार करता था और उसे माफ कर नई शुरुआत करना चाहता था। जनवरी 2025 में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन माता-पिता ने सुलह करा दी थी। अब ये वीडियो सामने आने से मामले में सवाल उठ रहे हैं कि सच क्या है।