Monday, April 7, 2025

मणिपुर में धू-धू कर जला BJP के मुस्लिम नेता का घर, गुनाह – वक़्फ़ बिल का समर्थन: गालियाँ बकती हुई इस्लामी भीड़ ने लगाई आग

मणिपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अली असगर को वक्फ संशोधन कानून के पक्ष में बोलने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। वक्फ कानून से गुस्साई हिंसक भीड़ ने जमकर बवाल काटा। भीड़ ने अली असगर के घर को आग के हवाले कर दिया। ये घटना थौबल जिले की है जहाँ 6 अप्रैल, 2025 को रात करीब 9 बजे हिंसक भीड़ सड़कों पर निकली और जमकर बवाल मचाया। अली असगर ने वक्फ संशोधन बिल के पास हो जाने पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था।

इससे पहले दिन में इंफाल घाटी के कई क्षेत्रों में इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए जिसमें करीब 5000 लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ कानून को वापस लेने की माँग की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने NH 102 पर सड़क जाम भी किया।

इस दौरान कई जगहों पर सुरक्षा बलों के साथ हिंसा पर उतारू भीड़ की झड़प हुई। हिंसक भीड़ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली मककमयूस के घर के पास पहुँची और गालियाँ बकते हुए घर को फूँक डाला। घर के धू-धू जलने की तस्वीरें भी सामने आई हैं।