Thursday, July 10, 2025

मणिपुर में 300+ हथियार बरामद, हज़ारों गोलियाँ, ग्रेनेड-डेटोनेटर भी मिले: पुलिस ने कहा- शांति बनाए रखें, हम खुफिया अभियान नहीं रोकेंगे

मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों को 13 जून 2025 और 14 जून 2025 की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। घाटी के 5 ज़िलों में एक साथ चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 328 से ज़्यादा खतरनाक हथियार और हज़ारों राउंड गोलियाँ बरामद की गईं।

बरामद हथियारों में 151 SLR, 65 इंसास, 73 राइफलें, 12 LMG, 6 AK-47, MP5 गन, मोर्टार, कार्बाइन, पिस्टल और कई दूसरे हथियार शामिल है। इसके अलावा हज़ारों गोलियाँ, ग्रेनेड, डेटोनेटर भी मिले हैं।

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ इलाकों में भारी मात्रा में हथियार छिपाए गए हैं। इसके बाद पुलिस, सेना, सीएपीएफ और असम राइफल्स की टीमों ने एक साथ छापेमारी की।

पुलिस ने कहा है कि मणिपुर में शांति बनाए रखना प्राथमिकता है और आम लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें। सुरक्षा एजेंसियाँ अब ऐसे ऑपरेशन लगातार चलाती रहेंगी ताकि राज्य में हालात फिर सामान्य हो सकें।