Sunday, June 22, 2025

यूट्यूबर मनीष कश्यप की PMCH में पिटाई, रिपोर्ट में बताया- महिला चिकित्सकों से की अभद्रता, भड़के जूनियर डॉक्टरों ने बंधक बनाकर मारा

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में सोमवार (19 मई 2025) को हंगामा मच गया, जब यूट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्यप की डॉक्टरों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष कश्यप किसी मरीज की सिफारिश लेकर अस्पताल पहुँचे थे, जहाँ उनकी महिला डॉक्टरों से बहस हो गई, जो अभद्रता के आरोप में मारपीट तक पहुँच गई। हालाँकि मनीष के साथियों ने अभद्रता से इनकार किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर डॉक्टरों ने मनीष पर हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर चोटें आईं। उनके समर्थकों का दावा है कि उन्हें कुछ देर के लिए बंधक भी बनाया गया। घटना के बाद पीएमसीएच में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद की जाँच चल रही है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।