पटना के PMCH में सोमवार (19 मई 2025) को यूट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्यप के साथ जूनियर डॉक्टरों ने मारपीट की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। मनीष एक मरीज की सिफारिश लेकर PMCH पहुँचे थे। वहाँ उनकी महिला डॉक्टर से बहस हो गई, जो कथित तौर पर अभद्रता में बदल गई। इससे नाराज जूनियर डॉक्टरों ने मनीष पर हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें PMCH में ही भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष कश्यप को करीब तीन घंटों तक कमरे में बँधक बनाकर रखा गया। यहाँ डॉक्टरों ने उनसे माफीनामा लिखवाया, फिर छोड़ा। हालाँकि मनीष के समर्थकों ने अभद्रता के आरोपों से इनकार किया है। इस घटना के बाद PMCH में हंगामा मच गया।
सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। मनीष के समर्थकों का कहना है कि अस्पताल की अव्यवस्था पर सवाल उठाने की वजह से उनकी पिटाई की गई।