Wednesday, May 28, 2025

एक्सप्रेसवे वाला सेक्स Video मेरा नहीं, पहले ही बेच दी थी गाड़ी: जमानत के बाद बोले मनोहर लाल धाकड़, महिला की तलाश अब भी जारी

मध्य प्रदेश के मंदसौर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सेक्स की वीडियो वायरल मामले में गिरफ्तार हुए मनोहर लाल धाकड़ को 24 घंटे के भीतर जमानत मिल गई। बाहर आते ही मनोहर लाल ने दावा किया है कि वायरल वीडियो उनका नहीं है। कहा कि वीडियो में जिस कार की पहचान कर उनका नाम शामिल किया गया है। वह कार कुछ समय पहले ही उन्होंने बेच दी थी।

धाकड़ ने यह भी कहा है कि बीजेपी से उनका कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी जरूर बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य है, पर मैं पार्टी में नहीं हूँ।” पुलिस की पूछताछ में धाकड़ ने यह भी बताया कि जब वह वीडियो में नहीं है तो महिला के बारे में क्या बताऊँ। धाकड़ ने एक्सप्रेस-वे के प्रबंधन के खिलाफ भी मानहानि का दावा करने को कहा है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों हाईवे पर सेक्स करते एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कथित तौर पर मनोहर लाल धाकड़ की कार देखी गई। इसी आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।