मशहूर बॉलीवुड राइटर मनोज मुंतशिर का सोशल मीडिया पर औरंगजेब की कब्र को लेकर बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने माँग उठाई कि औरंगजेब की कब्र को तोड़ने में चीजें बर्बाद न की जाएँ, बल्कि उसके ऊपर शौचालय बनवा दिया जाए।
अपनी वीडियो में मुंतशिर ने हिंदू विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जो लोग ये कहते हैं कि किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है। उन्हें मैं बहुत विनम्रता से कहता चाहता हूँ कि हिंदुस्तान हमारे बाप का था और रहेगा।”
उन्होंने एक अन्य वीडियो में कहा, “औरंगजेब की कब्र राष्ट्रीय शर्म का स्मारक है। उस जगह पर ऐसा क्या है जिस पर किसी भारतीय को गर्व होना चाहिए… अगर औरंगजेब की कब्र गर्व करने लायक जगह है तो हमें अपनी देशभक्ति के बारे में सोचना चाहिए।”
गौरतलब है कि ये सारा विवाद सपा नेता अबू आजमी के बयान के बाद शुरू हुआ जहाँ उन्होंने औरंग की तारीफ की थी। इसी के बाद प्रतिक्रियाएँ आईं और अब मनोज मुंतशिर ने भी जवाब दिया है। इसे पढ़ने के बाद कई लोग उनका विरोध कर रहे हैं, कई तारीफ कर रहे हैं।