8 बार की बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और पद्म भूषण से सम्मानित मैरी कॉम का तलाक होने जा रहा है। साल 2022 से बॉक्सर मैरी कॉम अपने बच्चों के साथ फरीदाबाद में रह रही हैं और उनके पति करुंग ओनरल अपने परिवार के साथ दिल्ली रह रहे हैं। लंबे समय से दोनों के बीच मतभेद के कारण बात अब तलाक तक आ गई है।
बता दें, कि मैरी कॉम की करुंग ओनरल से पहली मुलाकात साल 2000 में हुई थी, 5 साल तक दोस्ती, फिर साल 2005 में शादी हुई। मैरी कॉम के तीन बच्चे और एक गोद ली हुई बेटी है। रिपोर्ट के मुताबिक मैरी कॉम और करुंग ओनलर मनमुटाव के कारण अलग हो रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मनमुटाव इसलिए है, क्योंकि करुंग ओनरल 2022 में मणिपुर विधानसभा चुनाव हार गए थे, जिसमें उनको करोड़ों का नुकसान हुआ। मैरी कॉम फिलहाल किसी बिजनेस पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में बताई जा रही है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।