पाकिस्तानी सरकार जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये का मुआवजा देने वाली है। यह रकम भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हवाई हमलों में मारे गए उसके 14 परिजनों के नुकसान की भरपाई के लिए है।
ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मृतकों के वारिसों को प्रति व्यक्ति 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। भारत का सबसे बड़ा हमला बहावलपुर में जैश के आतंकी ठिकानों पर हुआ था, जिसमें मसदू अजहर के खास लोग मारे गए थे। मरने वालों में अजहर की बड़ी बहन, उसका शौहर, भतीजा, भतीजी और पाँच बच्चे शामिल हैं।
अगर मसूद अजहर इकलौता वारिस साबित हुआ, तो उसे 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये मिलने वाले हैं। यही नहीं, पाकिस्तानी पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए उसके आतंकी कैंप वाली जगह के भी पुनर्निर्माण का वादा किया है।