Sunday, July 13, 2025

तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका…12 की मौत, 36+ घायल: PMO ने मृतक के परिजनों को ₹2-2लाख का मुआवजा देने का किया ऐलान

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार (30 जून 2025) को एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। इस रिएक्टर विस्फोट में 12 मजदूरों के मौत की खबर आ रही है। वहीं करीब 36 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। 

जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में भीषण धमाके की यह घटना सुबह 8.15 से 9.35 बजे के बीच घटी। घटना की सूचना मिलते ही 11 दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर आग बुझाई, जिसके बाद घायल मजदूरों को अस्पताल पहुँचाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में उस समय शिफ्ट में 150 मजदूर थे, जिनमें से 90 विस्फोट क्षेत्र में काम कर रहे थे।

घटना के बाद प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक मजदूरों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपयों की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं उन्होंने कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन खतम होने के बाद ही घायलों और मृतकों का सही आँकड़ा सामने आएगा।