Thursday, December 12, 2024

तेलंगाना में अब माता पोचम्मा की प्रतिमा खंडित, BJP ने वीडियो शेयर कर कॉन्ग्रेस सरकार को घेरा: इससे पहले हैदराबाद के मंदिर में सलीम ने की थी तोड़फोड़

तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में माता पोचम्मा थल्ली की एक मूर्ति को खंडित कर दिया गया है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में काली के स्वरूप मानी जाने वाली माता पोचम्मा की मूर्ति खंडित किए जाने पर हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है। यह घटना बुधवार (6 नवम्बर, 2024) को हुई।

प्रतिमा खंडित किए जाने की तस्वीरें भाजपा तेलंगाना से साझा की हैं। भाजपा ने आरोप लगाया है कि राज्य की कॉन्ग्रेस सरकार में हिन्दू मंदिरों में मूर्तियों पर हमला किए जाने के मामले में बढ़ रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। भाजपा ने इसे शर्मनाक करार दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले 14 अक्टूबर, 2024 को तेलंगाना के ही हैदराबाद में मुथ्यालम्मा माता की मूर्ति को खंडित कर दिया गया था। इस मामले में हिन्दुओं ने सलीम नाम के शख्स को पकड़ा था।