Wednesday, March 12, 2025

पति काम पर, बच्चे स्कूल में.. महिला के घर में लहंगा पहनकर घुसा सिरफिरा आशिक: साथ न भागने पर पेट्रोल डालकर जलाया, खुद भी झुलसा

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ हरियाणा के हिसार का युवक अपनी शादीशुदा बाल-बच्चेदार प्रेमिका के घर में लहंगा पहनकर घुसा और उसपर अपने साथ चलने का दबाव बनाया। जब 30 वर्षीय महिला ने कहीं भी जाने से इनकार किया तो युवक भड़क गया और उसने वहीं महिला पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग लगा दी।

घटना में महिला 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस चुकी है। वहीं युवक भी घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक, महिला की चीखें सुनने के बाद उसके पड़ोसियों ने उसकी मदद की और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। पुलिस को जाँच में पता चला है कि 28 वर्षीय आरोपित उमेश महिला के घर में लहंगा पहनकर दोपहर में घुसा था। उस समय महिला का पति खेती करने गया हुआ था और बच्चे स्कूल गए थे। उमेश छत से घर में गया और घटना को अंजाम दिया।