Saturday, June 21, 2025

मथुरा के बाँके बिहारी कॉरिडोर को MP हेमा मालिनी का समर्थन, विस्थापितों को मुआवजे का भी किया वादा: कहा- नहीं बना तो भगदड़ में मरते रहेंगे लोग

कॉरिडोर निर्माण से विस्थापित होने वाले लोगों को उन्होंने पुनर्स्थापित करने का आश्वासन भी दिया है। हेमा मालिनी ने कहा कि कॉरिडोर निर्माण से जो लोग विस्थापित होंगे, उनकी व्यवस्था और क्षतिपूर्ति का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गोस्वामी समाज के लोगों को सोचना चाहिए, नहीं तो लोग यहाँ मरते रहेंगे।

सांसद हेमा मालिनी के मुताबिक कॉरिडोर बनाने में जो दुकान- मकान टूटेंगे उन्हें सरकार समुचित मुआवजा देगी। यहाँ तक कि किराएदारों को भी मुआवजा दिया जाएगा। दुकानदारों को दुकान के बदले दुकान दी जाएगी। अगर कॉरिडोर बनाने में कोई परेशानी है तो अपनी परेशानी बता दें, प्रशासन उनका हल निकालेगी। गोस्वामी समाज को भी इससे फायदा ही होगा।