गाजियाबाद के मुरादानगर में मतीन ने एक नाबालिग लड़की का नहाते समय वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की से 3 साल तक रेप किया। हिम्मत करके उसने परिवार को बताया तो उन्होंने मतीन से विरोध किया। इस पर उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। पुलिस आरोपित मतीन, नईमुद्दीन, वसीम और मुस्तकीम की तलाश कर रही है।
पीड़िता के पिता का कहना है कि जब उनकी बेटी 15 साल की थी तो गाँव के रहने वाले मतीन ने एक दिन नहाते समय उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन साल तक उसके साथ रेप किया।
लड़की ने जब इसका विरोध करना चाहा तो मतीन ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। काफी दिनों बाद युवती ने इसकी जानकारी अपनी माँ को दी तो सच्चाई सामने आई।
पीड़िता का परिवार शिकायत करने मतीन के घर पहँचा तो उसके भाई नईमुद्दीन, वसीम और मुस्तकीम ने उन लोगों के साथ मारपीट की। इसके बाद बुधवार (25 जून 2025) को पीड़िता के पिता ने मुरादनगर थाने पहुँचकर आरोपितों के खिलाफ शिकायत की।
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित मतीन पर पॉक्सो और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी और उसके भाईयों की तलाश शुरू कर दी है।