भाजपा का साथ देने वाले मुस्लिमों के बॉयकॉट का फतवा जारी करने वाले मौलाना सज्जाद नोमानी के सुर बदल गए हैं। मौलाना नोमानी ने अब इस बयान पर सफाई पेश की है। नोमानी ने इस बयान पर बिना शर्त माफ़ी भी माँग ली है। मौलाना नोमानी ने यह भी कहा है कि बॉयकॉट वाली बात किसी भी प्रकार का फतवा नहीं था।
मौलाना नोमानी ने एक बयान जारी करके यह माफ़ी माँगी है। मौलाना नोमानी ने कहा है कि सितम्बर,2024 में उन्होंने बॉयकॉट वाला बयान दिया था और इसे अब दूसरे संदर्भ में देखा जा रहा है। मौलाना नोमानी ने दावा किया है कि उनका बयान किसी समाज के खिलाफ नहीं था।
Sajjad Nomani of the ‘BJP voters’ hukka pani bandh’ fake apologises.
— Padmaja Joshi (@PadmajaJoshi) November 26, 2024
He was heard saying before elections, that ‘traitors’ among Muslims who vote for BJP should be boycotted. pic.twitter.com/XJi8o2eihe
बॉयकॉट का ऐलान करने वाले मौलाना नोमानी के पास वोट माँगने के लिए अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी पहुँची थी। भास्कर के पति फहद अहमद चुनाव लड़ रहे थे। हालाँकि, फ़हद अहमद अब चुनाव हार चुके हैं।