Thursday, December 12, 2024

महाराष्ट्र नतीजों के बाद गुम हुई मौलाना सज्जाद नोमानी की हेकड़ी, कहा- बिना शर्त माफी माँगता हूँ: BJP को वोट देने पर बॉयकॉट का किया था ऐलान

भाजपा का साथ देने वाले मुस्लिमों के बॉयकॉट का फतवा जारी करने वाले मौलाना सज्जाद नोमानी के सुर बदल गए हैं। मौलाना नोमानी ने अब इस बयान पर सफाई पेश की है। नोमानी ने इस बयान पर बिना शर्त माफ़ी भी माँग ली है। मौलाना नोमानी ने यह भी कहा है कि बॉयकॉट वाली बात किसी भी प्रकार का फतवा नहीं था।

मौलाना नोमानी ने एक बयान जारी करके यह माफ़ी माँगी है। मौलाना नोमानी ने कहा है कि सितम्बर,2024 में उन्होंने बॉयकॉट वाला बयान दिया था और इसे अब दूसरे संदर्भ में देखा जा रहा है। मौलाना नोमानी ने दावा किया है कि उनका बयान किसी समाज के खिलाफ नहीं था।

बॉयकॉट का ऐलान करने वाले मौलाना नोमानी के पास वोट माँगने के लिए अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी पहुँची थी। भास्कर के पति फहद अहमद चुनाव लड़ रहे थे। हालाँकि, फ़हद अहमद अब चुनाव हार चुके हैं।