Wednesday, June 18, 2025

लखनऊ में मौलवी ने किया बच्चे का यौन शोषण, हर रात हॉस्टल के कमरे से उठा ले जाता था अब्दुल बारी, सीतापुर से तालीम हासिल करने मदरसा आया था बच्चा

लखनऊ के मड़ियांव के नौबस्ता स्थित दोस्त मोहम्मद मदरसे में 14 साल के एक बच्चे का यौन शोषण किया गया है। यौन शोषण करने वाला उस्ताद अब्दुल बारी है जिसने किशोर के परिजनों को पीटा भी है।

किशोर ने अपनी आपबीती फोन पर अपनी चाची को बताई थी। उसने कहा कि 15 मई की रात मौलवी उसे अपने कमरे में ले गया और गंदी हरकत की।

मौलवी अक्सर किशोर को उठा कर अपने कमरे में ले जाता था और गंदी हरकत करता था। घटना जानने के बाद किशोर के परिवार वाले मदरसा पहुँचे। परिवार ने अपने गु्स्से का इजहार किया लेकिन मौलवी अब्दुल बारी के साथ मिलकर गौसा मोहम्मद, शोएब समेत 10 लोगों ने परिजनों को बंधक बना कर पिटाई कर दी। परिजनों से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मौलवी समेत दुसरे आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मौलवी पर यौन शोषण, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।