बिहार के दरभंगा में एक मदरसा संचालक ने अपने यहाँ पढ़ाने वाली छात्रा के अब्बू की हत्या करवा दी। मदरसा संचालक का नाम अनवर है। अनवर को अपने यहाँ पढ़ाने वाली एक लड़की से प्यार था। हालाँकि, लड़की के बाप मंसूर आलम ने उसका निकाह कहीं और तय किया था।
मंसूर आलम सरकारी टीचर थे और उर्दू पढ़ाते थे। अनवर उनसे नाराज था इस लिए उसने 2 सुपारी किलर तैयार किए और ₹2 लाख में डील तय करके मंसूर की हत्या करवा दी। यह हत्या दिवेश कुमार और साधू राय नाम के दो अपराधियों ने 28 मई, 2025 को कर दी थी।
पुलिस ने इन दोनों सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मदरसा संचालक अनवर अब भी गायब है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।