Saturday, June 7, 2025

नमाज पढ़ाने के बहाने रेप करने वाला मौलाना गिरफ्तार, गोरखपुर में युवती को प्रेग्नेंट कर भागा था: अब मऊ से पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवती से रेप कर भागने वाला मौलवी गिरफ्तार कर लिया गया है। मौलवी ताजुद्दीन गोरखपुर में एक युवती से रेप कर भागा था और गायब था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उसे अब उत्तर प्रदेश के ही मऊ से गिरफ्तार किया गया है।

ताजुद्दीन पीड़िता के गाँव में नमाज पढ़ाता था। पीड़िता भी उसके पास पढ़ती थी। इसी दौरान ताजुद्दीन ने उसे फँसाकर संबंध बनाए। जब युवती गर्भवती हो गई तो उसने दोबारा निकाह की बात कही, लेकिन बाद में पलट गया।

पुलिस ने ताजुद्दीन के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने, झूठे वादे पर विश्वास में लेकर यौन शोषण करने और गर्भवती छोड़कर फरार होने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। अब उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।