Tuesday, June 24, 2025

BSP सुप्रीमो मायावती ने फिर से जताया भतीजे पर भरोसा, आकाश आनंद को बनाया पार्टी का नेशनल कॉर्डिनेटर: पाकिस्तान को सबक सिखाने पर की सेना की तारीफ

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार (18 मई 2025) को दिल्ली में पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई। इस बैठक के दौरान बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का नेशनल कॉर्डिनेटर नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

मायावती ने आकाश पर भरोसा जताते हुए उन्हें पार्टी को और मजबूत करने का जिम्मा दिया। इस नियुक्ति से बसपा में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है। आकाश आनंद पहले भी पार्टी में सक्रिय रहे हैं और अब उनकी भूमिका और बढ़ गई है। बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष, संयोजक, राष्ट्रीय संयोजक, महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए।

बसपा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई की तारीफ की। पार्टी ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान को उसकी भाषा में सबक सिखाया और सख्त चेतावनी दी। मायावती ने केंद्र सरकार से माँग की कि देश में आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएँ।