Sunday, March 23, 2025

BSP सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, भाई को बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर: कहा – ‘जिंदा रहते नहीं बनेगा कोई उत्तराधिकारी’

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में बड़ा बदलाव हुआ है। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया। लखनऊ में हुई अहम बैठक में ये फैसला लिया गया। आकाश की जगह उनके पिता आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया।

मायावती ने साफ कहा कि अब उनके जिंदा रहते कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी और मूवमेंट उनके लिए पहले हैं, रिश्ते-नाते बाद में। पिछले साल आकाश को उत्तराधिकारी बनाया गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के बीच मायावती ने फैसला वापस ले लिया था। अब आकाश पूरी तरह बाहर हो गए हैं।

मायावती ने ये भी बताया कि आनंद कुमार ने अपने बच्चों की शादी गैर-राजनैतिक परिवार में करने का फैसला लिया है, ताकि पार्टी को नुकसान न हो। बैठक में सतीश चंद्र मिश्रा जैसे बड़े नेता मौजूद थे, लेकिन आकाश नहीं आए। मायावती ने पार्टी वालों को भरोसा दिलाया कि वो आखिरी सांस तक बीएसपी को मजबूत करेंगी। साथ ही, आगे के कार्यक्रमों के लिए जरूरी निर्देश भी दिए गए।