आरोपितों ने 50 लाख कैश के साथ-साथ गाजियाबाद के इंद्रापुरम में फ्लैट की डिमांड की थी।
पीड़िता की शादी 9 नवंबर 2023 को विशाल के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुरालवाले उससे बुआ मायावती से पैसा लेकर आने के लिए कहते थे। पीड़िता के मुताबिक, “जब उसने दहेज देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई और झूठे केस में फँसाने की धमकी दी गई।” न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने अपने पति को नपुंसक भी बताया।
इस मामले में कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी के मुताबिक मामले की जाँच की जा रही है।