OpIndia is hiring! click to know more
Thursday, April 10, 2025

मायावती की भतीजी ने ससुरालवालों पर कराई दहेज प्रताड़ना की FIR, रिपोर्ट में दावा- पति को बताया नपुंसक, कहा- पैसा-फ्लैट नहीं मिलने पर पीटा

यूपी के हापुड़ में बीएसपी सुप्रीमो मायावती की भतीजी ने अपने पति- सास समेत 7 लोगों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पीड़िता की सास पुष्पा देवी हापुड़ नगर पालिका की अध्यक्ष हैं। एफआईआर में पति विशाल, सास पुष्पा देवी, ससुर श्रीपाल सिंह, जेठ भूपेन्द्र, जेठानी निशा, ननद शिवानी और मौसा ससुर अखिलेश का नाम शामिल है।

आरोपितों ने 50 लाख कैश के साथ-साथ गाजियाबाद के इंद्रापुरम में फ्लैट की डिमांड की थी।

पीड़िता की शादी 9 नवंबर 2023 को विशाल के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुरालवाले उससे बुआ मायावती से पैसा लेकर आने के लिए कहते थे। पीड़िता के मुताबिक, “जब उसने दहेज देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई और झूठे केस में फँसाने की धमकी दी गई।” न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने अपने पति को नपुंसक भी बताया।

इस मामले में कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी के मुताबिक मामले की जाँच की जा रही है।