Sunday, April 20, 2025

मेरठ के IIMT विश्वविद्यालय में बिना इजाजत नमाज, होली के मौके पर खालिद मेवाती ने वीडियो किया वायरल: सांप्रदायिक तनाव फैलाने के मामले में केस दर्ज, आरोपित गिरफ्तार

मेरठ के आईआईएमटी विश्वविद्यालय में बिना इजाजत छात्रों के नमाज पढ़ने का मामला गरमा गया है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया। वीडियो में 50-60 मुस्लिम छात्र परिसर में नमाज अदा करते दिखे। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले खालिद प्रधान उर्फ खालिद मेवाती को गिरफ्तार कर लिया।

गंगानगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि कार्तिक हिंदू की शिकायत पर खालिद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट में केस दर्ज हुआ। शिकायत में कहा गया कि होली के दिन वीडियो जानबूझकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए शेयर किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई।

प्रवक्ता सुनील शर्मा ने कहा कि जाँच में खालिद और तीन सुरक्षाकर्मियों की गलती पाई गई, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। खालिद अपने इंस्टाग्राम पेज ‘खालिद प्रधान 302’ से वीडियो अपलोड कर वायरल करने में शामिल था। हिंदू संगठनों ने इसे शिक्षा के मंदिर में गलत हरकत बताया और कार्रवाई की माँग की। पुलिस का कहना है कि जाँच जारी है। इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोगों का कहना है कि ऐसे कदमों से सौहार्द बिगड़ सकता है।