उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक तंदूर वाले ने थूक लगा कर रोटियाँ बनाई। उसकी हरकत का वीडियो गाँव के किसी व्यक्ति ने बनाया। इसके बाद उसे गाँव वालों ने पकड़ लिया। गाँव वालों ने उससे माफ़ी मंगवाई और फिर उठक बैठक भी करवाई। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। आरोपित युवक का नाम साहिल है।
यह वीडियो बाद में वायरल हो गया। मामले को एक व्यक्ति ने पुलिस के पास दर्ज करवा दिया। पुलिस ने साहिल की तलाश करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना मेरठ के परस्ता गाँव की है। साहिल यहाँ एक हलवाई के साथ काम करने गया था।
मेरठ – युवक का रोटियों पर थूकने का वीडियो वायरल
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 6, 2024
➡युवक रोटियों में बार बार थूक तंदूर में लगा रहा है
➡शादी समारोह में रोटियां बनाने आया था आरोपी युवक
➡ग्रामीणों ने युवक की रोटियों पर थूकने की बनाई वीडियो
➡आयोजकों के पकड़ने पर युवक ने कान पकड़कर माफी मांगी
➡वीडियो वायरल होने… pic.twitter.com/a33JaCyVSR
वीडियो में दिखता है कि वह टोपी लगाकर खड़ा है और रोटियों को तंदूर के भीतर डालने से पहले मुंह के पास ले जाता है और थूकता है।