Sunday, June 22, 2025

नीले ड्रम में टुकड़े, सूटकेस में हड्डी : मेरठ हत्याकांड की चार्जशीट पूरी तैयार ; तंत्र-मंत्र नहीं, साहिल-मुस्कान की अय्याशियों ने ली सौरभ की जान

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ मर्डर केस की चार्जशीट फाइनल हो गई है। मेरठ पुलिस ने 40 दिन का लक्ष्य निर्धारित कर चार्जशीट को तैयार किया है। अब रिपोर्ट ACP कार्यालय भेज दी गई है। ACP द्वारा मुहर लगने के बाद 14 मई 2025 से पहले चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी। क्योंकि मुस्कान और साहिल की न्यायिक रिमांड की सुनवाई भी इन्हीं तारीखों में होगी।

चार्जशीट में आरोपित साहिल और मुस्कान के आरोपों की सूबतों के आधार पर पुष्टि की गई है। मेरठ पुलिस ने माना है कि सौरभ की हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण ही हुई है। न कि साहिल द्वारा तंत्र-मंत्र के जरिए की गई, क्योंकि साहिल ने पूछताछ में ऐसा कुछ भी कबूल नहीं किया। उसके कमरे से भी केवल चित्र मिले। इसके अलावा कोई सबूत नहीं थे।

यह भी स्पष्ट हो गया है कि सौरभ के शव को नीले ड्रम से पहले सूटकेस में बंद करके नाले में फेंकने की योजना बनाई गई थी। फोरेंसिक टीम को सूटकेस में हड्डी का टुकड़ा भी मिला था। चार्जशीट के अनुसार, मुस्कान और साहिल द्वारा दिए गए बयान काफी समान है। दोनों ने स्कूल से अपनी दोस्ती से लेकर सौरभ की हत्या की साजिश रचने तक सब कुछ बताया है।

गौरतलब है कि 18 मार्च 2025 को लंदन में तैनात मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या हुई थी। पुलिस ने उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया। दोनों ने मिलकर सौरभ के शव को 14 हिस्सों में काटा था। फिर एक नीले ड्रम में सीमेंट भरकर बॉडी को जमा दिया था।