Thursday, April 10, 2025

मेरठ की नई-नवेली पुलिस चौकी में किया गया रोजा इफ्तार, अनुमति भी नहीं ली: SSP विपिन टाडा ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर

मेरठ में एक पुलिस चौकी में इफ्तार का आयोजन किया गया। इसका एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई SSP मेरठ विपिन टाडा ने की है। 

यह पूरा मामला 17 मार्च, 2025 का है। इस दिन  मेरठ के लोहिया नगर स्थित जाहिर कॉलोनी में नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया था। इस चुँकि का उद्घाटन SSP विपिन टाडा ने किया। इस दौरान यहाँ पूजा पाठ हुआ और काम चालू किया गया। 

इसी चौकी में 17 मार्च की शाम को एक इफ्तार पार्टी का आयोजन पुलिसवालों ने अपने स्तर से किया। हालाँकि, इसकी उच्चाधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई थी। इसमें इंस्पेक्टर विष्णु कुमार, चौकी इंचार्ज शैलेंद्र गुप्ता, स्टाफ और क्षेत्र के अन्य लोग शामिल हुए। 

इस इफ्तार पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पुलिसकर्मी खाना परोसते और कुर्सी बिछाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद SSP विपिन टाडा ने शैलेन्द्र गुप्ता को लाइन हाजिर कर दिया।