Friday, July 18, 2025

अब सोनम अपने ही प्रेमी पर लगा रही हत्या का इल्जाम, राज कुशवाह ने भी सारा ठीकरा सोनम पर फोड़ा: राजा रघुवंशी केस में ‘ब्लेमगेम’ शुरू, पुलिस आमने-सामने बैठाकर करेगी पूछताछ

राजा रघुवंशी हत्याकांड के पाँचों आरोपितों में से तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। वहीं सोनम रघुवंशी और उसका प्रेमी राज कुशवाह लगातार एक-दूसरे पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं।

अब तक की जाँच के हिसाब से सोनम ने न केवल हत्या की साजिश रची थी, बल्कि राजा की लाश को खाई में फेंकने में भी तीनों हत्यारों का साथ दिया था। वहीं, अब पूछताछ के बाद सोनम का दावा है कि हत्या की पूरी योजना राज ने बनाई थी।

वहीं दूसरी ओर राज इस बात को नकारते हुए सोनम पर ही हत्या की प्लानिंग का पूरा ठीकरा फोड़ दिया है। मामले में राज से इंदौर में पूछताछ की गई थी, वहीं सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर कर जूर्म कबूला था। इस आरोप-प्रत्यारोप के बाद पुलिस जल्द ही सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा से आमने-सामने पूछताछ करेगी, ताकि सच सामने आ सके।