इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सोमवार (23 जून 2025) को लोकेन्द्र सिंह तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया। लोकेन्द्र उस फ्लैट का मालिक है, जहाँ राजा की हत्या के बाद सोनम को छुपाया था। लोकेन्द्र ने हत्या से जुड़े सबूतों वाला एक बैग भी जलवाया था।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक 8 गिरफ्तारियाँ हो चुकी है। हत्याकांड में पत्नी सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाहा, तीन किराए के हत्यारे और सोनम की मदद करने वाले तीन अन्य लोग शामिल हैं।
सोनम पर अपने पति की हनीमून के दौरान हत्या की साज़िश रचने का आरोप है। राजा का शव 2 जून को एक खाई से मिला था। सोनम कई राज्यों से होते हुए इंदौर पहुँची थी और 8 जून को उत्तर प्रदेश में सरेंडर किया।
पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और भाड़े के हत्यारों का इस्तेमाल किया। अब पुलिस पैसे के लेन-देन और हत्या के पीछे की असल वजह का पता लगा रही है।