इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम की भूमिका है या नहीं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल एसपी आशीष ने मामले को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि पति राजा की हत्या में सोनम की संलिप्तता पर अभी पूरी तरीके से स्पष्टीकरण नहीं दिया जा सकता है।
एडिशनल एसपी ने कहा कि बुधवार (11 जून 2025) को सोनम रघुवंशी समेत 5 आरोपितों को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद ही जाँच आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल सोनम के खिलाफ काफी सबूत मिले हैं, लेकिन जाँच के बाद ही सोनम को आरोपित बनाया जाएगा।
VIDEO | On Raja Raghuvanshi murder case: East Khasi Hills Additional SP Ashish says, "All the accused have been brought here. We were busy with the paperwork that needs to be send to the court. Once we get the remand from the court, we will proceed with the interrogation process.… pic.twitter.com/KaOxHUdhjD
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2025
उन्होंने बताया कि जिन सबूतों के आधार पर सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया था। आज भी उतने ही सबूत हैं। जाँच आगे नहीं बढ़ी है। उन्होंने आगे कहा कि हत्या की पूरी जाँच अभी केवल शुरुआती चरण में है। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद असली जाँच शुरू होगी। उसके बाद ही सभी सवालों के जवाब दे सकेंगे।
इसके साथ पुलिस ने मीडियाकर्मी से अपील की है कि हर खबर की पुष्टि होने के बाद ही आगे बढ़ाएँ। हत्या मामले में किसी भी प्रकार की छोटी-मोटी जानकारी पुख्ता करने के लिए पुलिस से संपर्क जरूर करें। बता दें कि इससे पहले जानकारी मिली थी कि सोनम रघुवंशी ने पति की हत्या की बात को कबूल कर लिया है। लेकिन अब मेघालय पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।