Saturday, July 12, 2025

राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम शामिल थी या नहीं, यह अभी कन्फर्म नहीं: मेघालय पुलिस के बयान से आया नया ट्विस्ट, कहा- उससे पूछताछ का ज्यादा मौका नहीं मिला है

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम की भूमिका है या नहीं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल एसपी आशीष ने मामले को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि पति राजा की हत्या में सोनम की संलिप्तता पर अभी पूरी तरीके से स्पष्टीकरण नहीं दिया जा सकता है।

एडिशनल एसपी ने कहा कि बुधवार (11 जून 2025) को सोनम रघुवंशी समेत 5 आरोपितों को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद ही जाँच आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल सोनम के खिलाफ काफी सबूत मिले हैं, लेकिन जाँच के बाद ही सोनम को आरोपित बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिन सबूतों के आधार पर सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया था। आज भी उतने ही सबूत हैं। जाँच आगे नहीं बढ़ी है। उन्होंने आगे कहा कि हत्या की पूरी जाँच अभी केवल शुरुआती चरण में है। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद असली जाँच शुरू होगी। उसके बाद ही सभी सवालों के जवाब दे सकेंगे।

इसके साथ पुलिस ने मीडियाकर्मी से अपील की है कि हर खबर की पुष्टि होने के बाद ही आगे बढ़ाएँ। हत्या मामले में किसी भी प्रकार की छोटी-मोटी जानकारी पुख्ता करने के लिए पुलिस से संपर्क जरूर करें। बता दें कि इससे पहले जानकारी मिली थी कि सोनम रघुवंशी ने पति की हत्या की बात को कबूल कर लिया है। लेकिन अब मेघालय पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।