Wednesday, June 4, 2025

पेड़ काटने वाले हथियार से हुई राजा की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा: मेघालय घूमने गए थे इंदौर के कपल, पत्नी अब भी लापता

मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहित दंपति में पति राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या है।
11 दिनों की तलाश के बाद राजा का शव सड़ी-गली हालत में गहरी खाई में मिला था। वहीं, पत्नी सोनम अब भी लापता है।

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के SP विवेक सिम ने बताया कि राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से की गई थी। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जल्द ही इस मामले की खुलासा किया जाएगा।

वहीं, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने शिलांग पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मामले को अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है। साथ ही इस मामले को सीबीआई को सौंपने की माँग की गई है।

गौरतलब है कि मेघालय में हनीमून मनाने गए कपल राजा और सोनम रघुवंशी 24 मई 2025 के बाद से लापता हो गए। 02 जून 2025 को राजा का शव गहरी खाई में पड़ा मिला। वहीं, पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश जारी है।