Saturday, April 19, 2025

जम्मू-कश्मीर में AAP ने दिया नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन, कॉन्ग्रेस का सपोर्ट मिलना बाकी

जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी (AAP) नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार का समर्थन करेगी। इस सबंध में AAP ने उपराज्यपाल को चिट्ठी भी सौंप दी है। आप विधायक के अलावा अन्य चार निर्दलीय विधायकों ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी से जम्मू-कश्मीर के डोडा में मेहराज मलिक ने जीत हासिल की थी। अब मेहराज मलिक नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने को तैयार हैं।

वहीं कॉन्ग्रेस, जिसने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था उन्होंने अभी तक अपने समर्थन की चिट्ठी नहीं सौंपी है। उमर अब्दुल्ला का कहना है कि उन्होंने कॉन्ग्रेस को इस मामले में फैसला लेने के लिए एक दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा है कि जैसे ही उन्हें कॉन्ग्रेस से समर्थन पत्र मिलेगा वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।