Wednesday, July 9, 2025

AI से बनाईं 13,500 अश्लील फोटो-वीडियो, 300 लड़कियों का धमका कर किया यौन उत्पीड़न: मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से गार्ड को पकड़ा, मिलीं 100+ इंस्टाग्राम आईडी

मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से युवक को 300 युवतियों का यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया। युवक सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर युवतियों से दोस्ती करता था। फिर उनकी असली तस्वीर को मॉर्फ कर AI से अश्लील तस्वीर बनाता था। इन तस्वीरों से महिलाओं को ब्लैकमेल करता था।

दरअसल, मामला तब सामने आया जब 19 साल की युवती ने मुंबई पुलिस से शिकायत की। युवती ने बताया कि उसकी आरोपित से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। आरोपित ने उसे न्यूड वीडियो कॉल करने का दबाव बनाया। जब युवती ने इनकार कर दिया, तब युवती की प्रोफाइल से उसकी असली तस्वीर को AI से अश्लील फोटो बनाकर अपलोड कर दी।

मुंबई पुलिस ने तकनीकी जानकारी के सहारे से आरोपित को कर्नाटक के बेल्लारी जिले के संदुर शहर से दबोच लिया। आरोपित की पहचान 25 वर्षीय शुभम कुमार मनोजप्रसाद सिंह के रूप में हुई है। शुभम सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। पुलिस को शुभम के फोन से युवतियों की 13,500 अश्लील तस्वीरें और वीडियो और 100 से ज्यादा इंस्टाग्राम आईडी मिली हैं।