दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को पत्र लिखा है। पत्र में दिल्ली के पुराने वाहनों को तेल ना दिए जाने के आदेश पर रोक लगाने का आग्रह किया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री डा. पंकज सिंह और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।
पत्र में लिखा, “हम आयोग से आग्रह करते हैं कि निर्देश संख्या 89 के क्रियान्वन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। जब तक कि स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ANPR) प्रणाली पूरे NCR में एकीकृत नहीं हो जाती। हमें विश्वास हे कि दिल्ली सरकार के चल रहे बहुआयामी प्रयासों से वायु गुणवत्ता में पर्याप्त सुधार आएगा।”
Delhi Environment Minister Manjinder Singh Sirsa writes to the Commission for Air Quality Management to place on hold the enforcement of Direction No. 89, which mandates the denial of fuel to End-of-Life (EOL) vehicles in Delhi
— ANI (@ANI) July 3, 2025
"We urge the Commission to put the implementation… pic.twitter.com/mgg1Ymdaes
प्रेस वार्ता में बताया कि दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और NGT के आदेशों के तहत 10 से 15 साल पुराने वाहन को तेल न दिए जाने के आदेश दिए थे। उन्होंने साफ किया कि यह आदेश राजनीतिक द्वेष का हिस्सा नहीं था।
इसके अलावा मंत्री ने कहा, “यह पिछली सरकार (AAP) की विफलता का नतीजा है, जिसने समय रहते प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए, जिसकी वजह से CAQM को पुरानी गाड़ियों पर कार्रवाई करनी पड़ी।”