Sunday, March 2, 2025

आकिब ने किया नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण, घरवाले दे रहे धर्मांतरण की धमकी: गाजीपुर का मामला, पीड़िता पिता को डर- कहीं बेटी को बेच न दें

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने की धमकी के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला 11 जनवरी 2025 का है, जब स्कूल जा रही दो बहनों में से बड़ी बहन को गाँव का ही युवक आकिब खान अपने साथ बाइक पर ले गया। छोटी बहन ने घटना की जानकारी घरवालों को दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपहृत लड़की के पिता जब आकिब के घर पहुँचे, तो आकिब की सौतेली अम्मी ने धमकी दी कि वह लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देंगे और उसका निकाह आकिब से करवा देंगे। इस धमकी से परिवार डरा और सहमा हुआ है।

पीड़ित पिता ने आकिब, उसकी सौतेली अम्मी, भाई आरिफ खान और बुआ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। परिवार को आशंका है कि आरोपित लड़की को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कर निकाह करेगा और उसे बाद में बेच सकता है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई होगी।