उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहबाद तहसील के दरियापुर विक्कू गाँव में धर्म परिवर्तन और नाबालिग से निकाह का मामला सामने आया है। मुख्य आरोपित हसन (20) ने 16 साल की नाबालिग हिंदू छात्रा को दिल्ली में प्रेमजाल में फंसाया। उसने छात्रा को 2-3 महीने तक दिल्ली में छिपाकर रखा और फिर गाँव लौटकर उसे मस्जिद ले गया। वहाँ धर्म परिवर्तन करवा कर उसका नाम इसरा बानो रख दिया और उससे निकाह किया।
इस मामले की जानकारी केसरिया हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष पवन रस्तोगी ने दी। पुलिस अधीक्षक (SP) के आदेश पर शाहबाद पुलिस ने 27 नवंबर को गाँव में छापा मारा। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपित हसन मौके से भाग निकला। हालाँकि पुलिस ने लगातार छापेमारी कर हसन पुत्र गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया। हसन दिल्ली में पढ़ाता है और हाफिज का काम करता है।
शाहबाद पुलिस ने आरोपित हसन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 27 और उत्तर प्रदेश धर्मांतरण निषेध अधिनियम, 2021 की धारा 3/5(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
#HardoiPolice
— Hardoi Police (@hardoipolice) November 27, 2024
थाना शाहाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 597/24 धारा 27 बीएनएस व धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध सम्परिवर्तन प्रतिषेद 2021 से संबंधित अभियुक्त को हिरासत में लेने के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गई बाइट।-
UPPolice pic.twitter.com/2qWSeLmaWY
पुलिस अधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया कि घटना की जाँच चल रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को फिलहाल सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और कानून के तहत जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।