जम्मू-कश्मीर के पद्दार में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना पद्दार के अठोली इलाके की है। वहाँ 6 नवंबर को एक बच्ची को किडनैप करके कार में डाला गया और फिर दूसरे वाहन से उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसका रेप किया गया।
‘द ग्रेटर कश्मीर’ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले को बीएनएस और पॉक्सो की संबंधित धाराओं में दर्ज करके अब तक 1 आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान तालिब हुसैन के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है। परिजनों का कहना है कि दुष्कर्म की घटना में तीन लोग शामिल थे।
Kathua rape case become an international news , because the allegations were against Hindus.
— Pawan Durani (@PawanDurani) November 7, 2024
A class 7 girl in Kishtwar , #Jammu gang raped. The arrested one so far , is a non Hindu and nobody is even aware.
No Kashmir centric party has condemned this RAPE of a Jammu girl. https://t.co/t98noQHleG
अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, सारे आरोपित स्थानीय ही है। पुलिस उन्हें ढूँढने का प्रयास कर रही है। वहीं बच्ची को इलाज के लिए किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।